नाता जोड़ लिया इस जग की भजन इन हिंदी लिरिक्स
नाता जोड़ लिया इस जग की
माया नगरी से रिश्ता तोड़ लिया
नाता जोड़ लिया तुमसे नाता जोड़ लिया
हाथ में हाथ लिया साथ चलना बाबा
आस बस तुमसे है लाज रखना बाबा
दुनिया वाली गलियों से मुही मोड़ लिया
इस जग की माया नगरी से रिश्ता तोड़ लिया
नाता जोड़ लिया ..............||
किरपा जो हमपे हुई तो ये विश्वास जगा
किया जितना तुमने करे कोई ना सगा
जीवन का हर फैसला तुज्पे छोड़ दिया
इस जग की माया नगरी से रिश्ता तोड़ लिया
नाता जोड़ लिया ..............||
ये रिश्ता तुमसे है तेरी माया से नही
रिझाया दिल से है सिर्फ काया से नही
राज को इतना काफी है तुमने गोर किया
इस जग की माया नगरी से रिश्ता तोड़ लिया
नाता जोड़ लिया ..............||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks