मोरछड़ी की महिमा भारी दुनिया सारी कहती है (Morchadi Ki Mahima Lyrics in Hindi) -
मोरछड़ी की महिमाभारी दुनिया सारी कहती हैश्याम सांवरे के संगमें मोरछड़ी ये रहती हैकीर्तन में घूमे मोरछड़ीमेरे सांवरिया सरकार कीसांवरिया सरकार कीमेरे बाबा लखदातार कीकीर्तन में .............जब जब भी कीर्तन मेंबाबा लीले चढ़कर आवेअपने भक्तों के ऊपरये मोरछड़ी लहरावेजादूगारी ये मोरछड़ीमेरे सांवरिया सरकार कीकीर्तन में .............बाबा की इस मोरछड़ीमें भरी है अद्भुत शक्तिइसके झाड़े से मिलजाती हर कष्टों से मुक्तिकामनगारी ये मोरछड़ीमेरे सांवरिया सरकार कीकीर्तन में .............श्याम बहादुर जी नेमोरछड़ी की महिमा जानीइसके झाड़े से खुलेताले स्मृति गाये कहानीपंकज को जिताती मोरछड़ीमेरे सांवरिया सरकार कीकीर्तन में .............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks