मैया जी का नाम बड़ा प्यारा भजन इन हिंदी लिरिक्स
मैया जी का नाम बड़ा प्यारा
मेरा जीवन सहारा....||॥
जब मैया का मुखडा देखा ॥
बिसार गयी मै जग सारा
मेरा जीवन सहारा....||
जब मैया के हाथ निहारु ॥
आशीर्वाद मिला प्यारा
मेरा जीवन सहारा....||
जब मैया की ज्योत जगाऊ॥
जगमग हुआ चमन सारा
मेरा जीवन सहारा....||
जब मैया के चरण पखेरु॥
ढुलक गयी आशुअन धरा
मेरा जीवन सहारा....||
जब मैया को भोग लगाऊ ॥
बारास गयी अमृत धरा
मेरा जीवन सहारा....||
जब्से इनकी शरण में आई ॥
बादल गयी जीवन धरा
मेरा जीवन सहारा....||
मैया जी का नाम बड़ा प्यारा
मेरा जीवन सहारा....!!
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks