लाल लाल चुनरी सितारों वाली लिरिक्स (Lal Lal Chunari Sitaro Wali Lyrics in Hindi) -
लाल लाल चुनरी सितारों वाली
सितारों वाली
जिसे ओढ़कर आयी है
माँ शेरोवाली...........||
जिसको ब्रह्मा ने बनाया
जिसके विष्णु ने सजाया
जिसको भोले ने रंग में रंग डाली
लाल लाल.......||
रंग चुनरी का शक्ति अपार देता
पाप मनन में बसे इसको मार देता
जिसने सारी अलबला भगतो की टाली
जिसे ओढ़कर आयी है माँ शेरोवाली
लाल लाल.......||
जिसके कोने में रिद्धि सिद्धि रहती है
शुभ और लाभ भक्तो को देती है
भक्तो के मनन को यह चुनरी भाने वाली
जिसे ओढ़कर आयी है माँ शेरोवाली
लाल लाल.......||
माँ के सर पे यह चुनरी सुहानी लगती
सारी दुनिया है माँ की दीवानी लगती
दुःख के बादल दूर यह भगाने वाली
जिसे ओढ़कर आयी है माँ शेरोवाली
लाल लाल.......||
जिसको ब्रह्मा ने बनाया
जिसके विष्णु ने सजाया
जिसको भोले ने रंग में रंग डाली
लाल लाल चुनरी सितारों वाली
सितारों वाली
जिसे ओढ़कर आयी है
माँ शेरोवाली...........||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks