कोई श्याम सुन्दर से कहदो यह जाके लिरिक्स (koi shyam sundar se kehdo yeh jaake Lyrics in Hindi) -
कोई श्याम सुन्दर से
कहदो यह जाके
भुला क्यों दिया
हमें अपना बना के
अभी मैंने तुमको
निहारा नहीं है
तुम्हारे सिवा कोई
हमारा नहीं है
चले क्यों गए श्याम
दीवाना बना के
भुला क्यों दिया
हमें अपना बना के ||
अभी मेरी आखों
मे आसूँ भारे है
जखम मेरे दिल के
अभी भी हरे हैं
चले क्यों गए
श्याम बंसी बजा के
भुला क्यों दिया
हमें अपना बना के ||
अगर तुम ना आये
तो दिल क्या करेगा
तुम्हारे लिए ही
तड़पता रहेगा
निभाना नहीं था
तो पहले तो ही कहते
भुझाते हो क्यों
आग दिल मे लगा के |
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks