कब होगा तेरा दीदार कुछ तो बोलो सरकार (kab hoga tera dedar kuch to bolo sarkar Lyrics in Hindi) -
कब होगा तेरा दीदार कुछ तो बोलो सरकार
श्याम कब आओगे श्याम कब आओगे...
किस बात पे रूठे हो आकर तो बताओ सही
तेरे बिन मनमोहन दिल मेरा ये लगता नहीं
सुना तुझ बिन संसार रही अँखियाँ तुझे निहार
श्याम कब आओगे श्याम कब आओगे......
आई जीवन की शाम तुम नहीं आए घनश्याम
पल पल मै घबराऊँ कैसे रखु दिल थाम
बिखरा मेरा श्रृंगार मेरा बिलख रहा है प्यार
श्याम कब आओगे श्याम कब आओगे.....
मेरे दर्द भरे ये गीत तू सुनले मन के मीत
अब और ना तड़पाओ मै हारा तुम गए जीत
ओ चित्र विचित्र के यार करने हमपे उपकार
श्याम कब आओगे श्याम कब आओगे.......
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks