जो तुमको भूल जाए वो दिल कहां से लाऊं (Jo tumko bhool jaye vo dil kahan se laaun Lyrics in Hindi) -
जो तुमको भूल जाए
वो दिल कहां से लाऊं
दिल है तो दिल में
क्या है कैसे तुम्हे बताऊँ....||
मेरे दिल का राज़ गम है
तू है बेनेयाज़ गम से
तुझे अपने दर्दे दिल
की क्या दासता सुनाऊं....||
नहीं अब रहा भरोसा
मदहोश जिंदगी का
तेरी याद के नशे में
कहीं राह में गिर ना जाऊं....||
मेरे दिल की बेबसी
में अरमान थक गएँ हैं
तेरी राह पे नज़र है
अब और चल ना पाऊं....||
मुझे याद तुम हो लेकिन
मुझे याद भी है अपनी
कभी यूँ भी याद आओ
के मैं खुद को भूल जाऊं....||
स्वर - श्री विनोद जी अग्रवाल
(Voice - Shri Vinod Ji Agarwal)
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks