जगमग जगमग जोत जगी है (jagmag jagmag jyot jaghi hai ram aarati hon lagi hai Lyrics in Hindi) -
जगमग जगमग जोत जगी है
राम आरती होन लगी है
जगमग जगमग ज्योत जगी है.......||
भक्ति का दीपक प्रेम की बाती
आरती संत करें दिन राती
आनंद की सरिता उभरी है
राम आरती होन लगी है
जगमग जगमग ज्योत जगी है.......||
कनक सिंघासन सिया समेता
बैठहिं राम होइ चित चेता
वाम भाग में जनक लली है
राम आरती होन लगी है
जगमग जगमग ज्योत जगी है.......||
आरती हनुमत के मन भावै
राम कथा नित शंकर गावै
संतों की ये भीड़ लगी है
राम आरती होन लगी है
जगमग जगमग ज्योत जगी है.......||
जगमग जगमग जोत जगी है
जगमग जगमग जोत जगी है
जगमग जगमग जोत जगी है
जगमग जगमग ज्योत जगी है.......||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks