एक बार जो रघुवर की नजरों का भजन (Ek Bar Jo Raghubar Ki Nazron Ka Lyrics Lyrics in Hindi) - Shri Ram Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind


एक बार जो रघुवर की नजरों का भजन (Ek Bar Jo Raghubar Ki Nazron Ka Lyrics Lyrics in Hindi) - 


एक बार जो रघुबर की

नजरो का इशारा हो जाये

तेरी लगन में खो जाऊँ मैं

दुनिया से किनारा हो जाये….||


श्री राम तुम्हारे चरणों में

आशीष सभी को मिलती है

यह धूल तुम्हारी मिल जाये

जीवन का सहारा हो जाये….||


एक बार जो रघुवर की

नजरो का इशारा हो जाये

तेरी लगन में खो जाऊँ मैं

दुनिया से किनारा हो जाये….||


सरकार तुम्हारी महफ़िल में

तकदीर बनाई जाती है

मेरी भी बिगड़ी बन जाये

एहसान तुम्हारा हो जाये….||


एक बार जो रघुवर की

नजरो का इशारा हो जाये

तेरी लगन में खो जाऊँ मैं

दुनिया से किनारा हो जाये….||


ये श्री राम का मंदिर है

भागीरथी गंगा बहती है

सब लोग यहाँ पे तरते है

भव पार सभी का हो जाये….||


एक बार जो रघुबर की

नजरो का इशारा हो जाये

तेरी लगन में खो जाऊँ मैं

दुनिया से किनारा हो जाये….|




Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !