शिव धनुष राम ने तोड़ा है सीता से नाता जोड़ा है लिरिक्स (Dhanush ram ne toda hai Lyrics in Hindi) -
तुम उठो सिया सिंगार करो
शिव धनुष राम ने तोड़ा है
तोड़ा है तोड़ा है
सीता से नाता जोड़ा है…..||
शीश सिया के चुनड
सोहे टिके की छवि न्यारी है
न्यारी न्यारी क्या कहिये
रघुवर को जानकी प्यारी है
तुम उठो सिया सिंगार करो
शिव धनुष राम ने तोड़ा है……||
हाथ सिया के चूड़ी सोहे
कंगन की छवि न्यारी है
न्यारी न्यारी क्या कहिये
रघुवर को जानकी प्यारी है
तुम उठो सिया सिंगार करो
शिव धनुष राम ने तोड़ा है……||
कमर सिया के तगड़ी
सोहे झुमके की छवि न्यारी है
न्यारी न्यारी क्या कहिये
रघुवर को जानकी प्यारी है
तुम उठो सिया सिंगार करो
शिव धनुष राम ने तोड़ा है……||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks