अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता भजन लिरिक्स (Agar Shyam Sundar Ka Sahara Na Hota Lyrics in Hindi) -
अगर श्याम सुन्दर,
का सहारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई ,
हमारा ना होता,
जबसे मिली है,
दया हमको इनकी,
तो राहें बदल दी,
मेरी जिन्दगी की,
नजारे करम का,
इशारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई,
हमारा ना होता,
॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥
इन्ही के सहारे,
जीए जा रहे है,
नाम का अमृत,
पीए जा रहे हैं,
मेरा बिगड़ा जीवन,
संवारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई,
हमारा ना होता,
॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥
मेरे श्याम मेरे,
श्याम मेरे श्याम,
मेरे श्याम मेरे,
श्याम मेरे श्याम,
कोई नहीं था,
दुनियाँ में अपना,
कन्हिया से मिलना,
लगता है सपना,
कन्हिया ने हमको,
जो पुकारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई,
हमारा ना होता,
॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥
भँवर में थी नैया,
दिया है किनारा,
इन्ही की कृपा से,
चले है गुजारा ,
कृपा भरी दृष्टि से,
निहारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई,
हमारा ना होता,
॥ अगर श्याम सुन्दर का...॥
अगर श्याम सुन्दर,
का सहारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता.....||
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks