ये तो प्रेम की बात है उधो बंदगी तेरे बस की नहीं है लिरिक्स (Yeh Toh Prem Ki Baat Hai Udho Lyrics in Hindi) - Jaya Kishori Bhajan - Bhaktilok
ये तो प्रेम की बात है उधो बंदगी तेरे बस की नहीं है लिरिक्स (Yeh Toh Prem Ki Baat Hai Udho Lyrics in Hindi) -
ये तो प्रेम की बात है उधो
बंदगी तेरे बस की नहीं है।
यहाँ सर देके होते सौदे
आशकी इतनी सस्ती नहीं है॥
प्रेम वालों ने कब वक्त पूछा
उनकी पूजा में सुन ले ए उधो।
यहाँ दम दम में होती है पूजा
सर झुकाने की फुर्सत नहीं है॥
जो असल में हैं मस्ती में डूबे
उन्हें क्या परवाह ज़िन्दगी की।
जो उतरती है चढ़ती है मस्ती
वो हकीकत में मस्ती नहीं है॥
जिसकी नजरो में है वो तो रहते हैं जग से न्यारे।
जिसकी नज़रों में मोहन समाये
वो नज़र फिर तरसती नहीं है॥
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks