वृंदावन बोले मोर गोकुल मे शोर भयो भारी लिरिक्स (Vrindawan Bole Mor Lyrics in Hindi) -
वृंदावन बोले मोर हो जी मोरगोकुल में शोर भयो भारीगोकुल में शोर भयो भारी*वृंदावन जय हो बोले मोरहो जी मोरगोकुल में शोर भयो भारीउड़-उड़ मोर कदम्ब पर बैठेउड़-उड़ मोर "कदम्ब पर बैठेऔर बैठे हैं पँख मरोड़ हो मरोड़गोकुल में शोर भयो भारीवृंदावन बोले मोर ओ जी मोरटप टप टप टप पैज़ गिरत हैटप टप टप टप "पैज़ गिरत है ( जी )और बीने नवल किशोर हो किशोरगोकुल में शोर भयो भारीवृंदावन बोले मोर ओ जी मोरइन पैज़न को मुकुट बनो हैइन पैज़न को "मुकुट बनो है ( जी )या हे पहने नंद किशोर हो किशोरगोकुल में शोर भयो भारीवृंदावन बोले मोर ओ जी मोरधन धन है हे मात यशोद्धाधन धन है "हे मात यशोद्धा ( जी )या ने जाया नंदकिशोर हो किशोरगोकुल में शोर भयो भारीवृंदावन बोले मोर ओ जी मोरधन धन है ये व्रज की नगरीधन धन है ये "व्रज की नगरी ( जी )यहॉं खेले युगल किशोर हां किशोरगोकुल में शोर भयो भारीवृंदावन बोले मोर ओ जी मोर
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks