श्री राम जय राम लिरिक्स (Shree Ram Jai Ram Lyrics in Hindi) - Ram Bhajn SURESH WADKAR Hari Keertan Mala - Bhaktilok
श्री राम जय राम लिरिक्स (Shree Ram Jai Ram Lyrics in Hindi) - Ram Bhajn SURESH WADKAR Hari Keertan Mala -
श्री राम जय राम लिरिक्स (Shree Ram Jai Ram Lyrics in Hindi) -
श्री राम श्री राम श्री रामजय जय राम जय श्री रामदो अक्षर का प्यारा नामजय जय राम जय श्री रामदो अक्षर का प्यारा नामराम नाम के जपने से हीराम नाम के जपने से हीबन जाते सब बिगड़े कामजय जय राम जय श्री रामदो अक्षर का प्यारा नाम-2मधु कैटभ दो दैत्यों कोमत्स्य रूप से मारावेदों का उद्धार कियामगन हुआ जग सारासागर मंथन में प्रभु नेकस्यप रूप बनायाअपने पीठ मनदरा जलपर्वत का भार उठायापृथवी की रक्षा के लिएबाराह रूप में आयेहिरण्यकश्य को मार केधरती जल के ऊपर लायेजय जय राम जय श्री रामदो अक्षर का प्यारा नाम-2भक्त प्रल्हाद की रक्षा कोप्रभु ने नरसिंह अवतार लियाअभिमानी अत्याचारीहिरणाकश्यप को मार दियाभूमि तीन पग मांग के बाली सेबामन रूप विराट कियाबलि के सर पे पग धर केप्रभु ने उसका उद्धार कियापरशु राम अवतार प्रभु कापरशु राम अवतार प्रभु काजगत प्रसिद्द कहायेजय जय राम जय श्री रामदो अक्षर का प्यारा नाम-2त्रेता युग में प्रभु ने हीश्री राम रूप में जन्म लियाजनक सभा में शिव के धनुष कोतोड़ सिया से बयाह कियाजब द्वापर युग आएगाअवतार कृष्ण का लेंगे प्रभुसंहार कंस का कर केजग का संताप हरेंगे प्रभुजब धर-घर हिंसा फैलेगीप्रभु बुद्ध रूप में आयेंगेबुद्धम सारनाम गच्छामिधर्मो सरनम रक्षामिमानव को प्रेम अहिंसा काप्रभु पावन पाठ पढ़ाएंगेहोगा कल्कि अवतार प्रभुका जब घोर कलयुग आयेधरती पे अधर्म की छायाकहीं न रहने पायेजय जय राम जय श्री रामदो अक्षर का प्यारा नामराम नाम के जपने से हीबन जाते सब बिगड़े कामजय जय राम जय श्री रामदो अक्षर का प्यारा नामजय जय राम जय श्री रामदो अक्षर का प्यारा नाम-2
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks