शिव शंकर बेड़ा पार करो लिरिक्स (Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics in Hindi) - HARIHARAN Shiv Bhajan Shiv Mahima - Bhaktilok
शिव शंकर बेड़ा पार करो लिरिक्स (Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics in Hindi) - HARIHARAN Shiv Bhajan Shiv Mahima -
शिव शंकर बेड़ा पार करो लिरिक्स (Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics in Hindi) -
हर हर गंगेमहादेव शिव शंकर की जय बोलोशिव शंकर बेड़ा पार करोहम भक्तों का उद्धार करोसब कष्ट कलेश मिटे मन केभोले बाबा उपकार करोकृपा कर दो हे शिव शंकरदुखड़े हर लो हे शिवशंकरहम सब पापी हैं शिवशंकरहम सब पापी संसारी हैपर दाता तेरे पुजारी हैजय आदिदेव जय महादेवजय शिव शंकर जय कैलाशीहे महादेव हे उमापतिहे गंगाधर हे नटराजनहम पर भी दया दृष्टि कर दोहो सफल हमारा भी जीवनहम को अपने दर्शन दे करमन के सपने साकार करोहै नील गगन में तू ही तूवन में उपवन में तू ही तूकण में कण में तेरा डेरा हैतेरा तो बसेरा हैहर हर गंगेमहादेव शिव शंकर की जय बोलोहे वैरागी हे सन्यासीहे नागेश्वर हे भंडारीहम भक्त जनों के जीवन परउपकार करो हे उपकारीमन पुष्पः चढ़ाने आये हैंये भेट प्रभु स्वीकार करोहै जग में पावन नाम तेराहै सब की जुबाँ पर नाम तेराजब तक इस तन में प्राण रहेतब तक तेरे चरणों में ध्यान रहेसारे संसार में हे भगवनतुमसा वरदानी कोई नहींमुझसे कोई दींन नहीं जग मेंऔर तुमसा दानी कोई नहींतुम सब की बिगड़ी बनाते होमुझ पर भी दया इक बार करोमैं बन के भिखारी आया हूँऔर खाली झोली लाया हूँखाली झोली भर दो दातामुझको सुख का वर दो दाताशिव शंकर बेड़ा पार करोहम भक्तों का उद्धार करोसब कष्ट कलेश मिटे मन केभोले बाबा उपकार करोकृपा कर दो हे शिव शंकरदुखड़े हर लो हे शिवशंकर
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks