शनिदेव आरती - जय शनि देव हरे प्रभु जय शनि देव हरे

Deepak Kumar Bind


शनिदेव आरती - जय शनि देव हरे प्रभु जय शनि देव हरे (Om Jai Shani Dev Hare Lyrics in Hindi) - 


जय शनि देव हरे प्रभु जय शनि देव हरे
सकल विश्व के संकट क्षण में दूर करे
ॐ जय शनि देव हरे।

तुम करुणामय स्वामी विश्व विदित देवा
भक्त हितों के रक्षक तनिक पायें सेवा
ॐ जय शनि देव हरे।

सूर्य पुत्र भय काल मिटाओ सबके सुख राशि
दुःख दारिद्र  विनाशक तुम चहुँ दिश वासी
ॐ जय शनि देव हरे।

दीन बंधू अति द्रवित दयामय सबके प्राण पति
प्रभु सदमार्ग दिखाओ करो दूर कुमति
ॐ जय शनि देव हरे।

तुम सर्वत्र विराजे तुम अन्तर्यामी
महाकाल भय हारी तुम सबके स्वामी
ॐ जय शनि देव हरे।

मात पिता बंधू तुम सब कुछ हो मेरे
पूर्ण कृपा बरसाओ द्वार पड़ा तेरे
ॐ जय शनि देव हरे।

हो एकाग्र चित्त प्रभु दया दृष्टि कीजे
परम भक्ति कृपा कारी संकट हर लीजे
ॐ जय शनि देव हरे।

होये मनोरथ सुफल भक्तों की नैया पार करो
चरण पड़ा प्रभु तेरे सर पे हाथ धरो
ॐ जय शनि देव हरे।

श्री शनि देव कृपा कारी  दूर अज्ञान करो
बजरंग चिंता हारी भक्तों पे कृपा करो
ॐ जय शनि देव हरे।

 


 

Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !