शनिदेव आरती - जय शनि देव हरे प्रभु जय शनि देव हरे (Om Jai Shani Dev Hare Lyrics in Hindi) -
जय शनि देव हरे प्रभु जय शनि देव हरेसकल विश्व के संकट क्षण में दूर करेॐ जय शनि देव हरे।तुम करुणामय स्वामी विश्व विदित देवाभक्त हितों के रक्षक तनिक पायें सेवाॐ जय शनि देव हरे।सूर्य पुत्र भय काल मिटाओ सबके सुख राशिदुःख दारिद्र विनाशक तुम चहुँ दिश वासीॐ जय शनि देव हरे।दीन बंधू अति द्रवित दयामय सबके प्राण पतिप्रभु सदमार्ग दिखाओ करो दूर कुमतिॐ जय शनि देव हरे।तुम सर्वत्र विराजे तुम अन्तर्यामीमहाकाल भय हारी तुम सबके स्वामीॐ जय शनि देव हरे।मात पिता बंधू तुम सब कुछ हो मेरेपूर्ण कृपा बरसाओ द्वार पड़ा तेरेॐ जय शनि देव हरे।हो एकाग्र चित्त प्रभु दया दृष्टि कीजेपरम भक्ति कृपा कारी संकट हर लीजेॐ जय शनि देव हरे।होये मनोरथ सुफल भक्तों की नैया पार करोचरण पड़ा प्रभु तेरे सर पे हाथ धरोॐ जय शनि देव हरे।श्री शनि देव कृपा कारी दूर अज्ञान करोबजरंग चिंता हारी भक्तों पे कृपा करोॐ जय शनि देव हरे।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks