साथी हमारा कौन बनेगा तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा लिरिक्स (Sathi Hamara Kaun Banega Lyrics in Hindi) -
साथी हमारा कौन बनेगा तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा लिरिक्स -
साथी हमारा कौन बनेगातुम नहीं सुनोगे कौन सुनेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा
आ गया दर पे तेरे सुनाई हो जाये
जिंदगी से दुखो की विदाई हो जाये
एक नजर कृपा की डालोमानुगा अहसान ॥
संकट हमारा कैसे टलेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा.......
पानी हे सर से ऊपरमुसीबत अड़ गयी हे
आज हमको तुम्हारीजरुरत पद गयी हे
अपने हाथ से हाथ पकड़लोमानुगा अहसान ॥
साथ हमारे कौन चलेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा........
तुम्हारे दर पे शायदहमेशा धर्मी आते
आज पापी आया हेश्याम काहे घबराते
हमने सुना हे तेरी नजर मेंसब हे एक समान ॥
इसका पता तो आज चलेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा........
वो तेरे भकत होंगेजिन्हे हे तुमने तारा
बता ए मुरलीवालेकौन सा तीर मारा
भकत तुम्हारे भक्ति करतेलेते रहते नाम ॥
काम ती उनका करना पड़ेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा............
पाप की गठड़ी सर परलाढ कर में लाया
बोझ कुछ हल्का कर देउठाने ना पाया
फर्ज की रह बता संजूहो जाये कल्याण ॥
इसमें तुम्हारा कुछ ना घटेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा.........
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks