सुबह सुबह ले शिव का नाम शिव भजन (Subah Subah Le Shiv Ka Naam Lyrics in Hindi) - Morning Shiv Bhajan ANURADHA PAUDWAL - Bhaktilok
सुबह सुबह ले शिव का नाम शिव भजन (Subah Subah Le Shiv Ka Naam Lyrics in Hindi) -
सुबह सुबह ले शिव का नामकरले बन्दे ये शुभ कामसुबह सुबह ले शिव का नामकरले बन्दे ये शुभ कामसुबह सुबह ले शिव का नामशिव आयेंगे तेरे कामसुबह सुबह ले शिव का नामकरले बन्दे ये शुभ कामॐ नामा शिवाय ॐ नामा शिवायॐ नामा शिवाय ॐ नामा शिवायखुद को राख लपेटे फिरतेऔरों को देते धन धनखुद को राख लपेटे फिरतेऔरों को देते धन धनदेवो के हित बिष पी डालानील कंठ को कोटि प्रणामनील कंठ को कोटि प्रणामसुबह सुबह ले शिव का नामशिव आयेंगे तेरे कामसुबह सुबह ले शिव का नामकरले बन्दे ये शुभ कामॐ नामा शिवाय ॐ नामा शिवायॐ नामा शिवाय ॐ नामा शिवायशिव के चरणों में मिलते हैंसारी तीरथ चारो धामशिव के चरणों में मिलते हैंसारी तीरथ चारो धामकरनी का सुख तेरे हाथोंशिव के हाथों में परिणामशिव के हाथों में परिणामसुबह सुबह ले शिव का नामशिव आयेंगे तेरे कामसुबह सुबह ले शिव का नामकरले बन्दे ये शुभ कामॐ नामा शिवाय ॐ नामा शिवायॐ नामा शिवाय ॐ नामा शिवायशिव के रहते कैसी चिंतासाथ रहे प्रभु आठों यामशिव के रहते कैसी चिंतासाथ रहे प्रभु आठों यामशिव को भजले सुख पायेगामन को आएगा आराममन को आएगा आरामसुबह सुबह ले शिव का नामशिव आयेंगे तेरे कामसुबह सुबह ले शिव का नामकरले बन्दे ये शुभ कामॐ नामा शिवाय ॐ नामा शिवायॐ नामा शिवाय ॐ नामा शिवाय.
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks