भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना लिरिक्स (Bhagwan Meri Naiya Uss Paar Laga Dena Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan - Bhaktilok
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना लिरिक्स (Bhagwan Meri Naiya Uss Paar Laga Dena Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan -
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना लिरिक्स (Bhagwan Meri Naiya Uss Paar Laga Dena Lyrics in Hindi) -Krishna Bhajan - Bhaktilok
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देनाअब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना।हम दीन दुखी निर्बल नित नाम रहे प्रति पलयह सोच दरश दोगे प्रभु आज नही तो कलजो बाग लगाया है फूलों से सजा देनाभगवान मेरी नैयाँ उस पार लगा देनाअब तक तो निभाया हैं आगे भी निभा देना।तुम शांति सुधाकर हो तुम ज्ञान दिवाकर होमम हँस चुगे मोती तुम मान सरोवर होदो बूँद सुधा रस की हमको भी पिला देनाभगवान मेरी नईया उस पार लगा देनाअब तक तो निभाया हैं आगे भी निभा देना।रोकोगे भला कब तक दर्शन को मुझे तुमसेचरणों से लिपट जाऊँ वृक्षों से लता जैसेअब द्वार खड़ी तेरे मुझे राह दिखा देनाभगवान मेरी नईया उस पार लगा देनाअब तक तो निभाया हैं आगे भी निभा देना।मजधार पडी नैया डगमग डोले भव मेंआओ त्रिशला नंदन हम ध्यान धरे मन मेंअब तनवर करे विनती मुझे अपना बना लेनाभगवान मेरी नैयाँ उस पार लगा देनाअब तक तो निभाया हैं आगे भी निभा देना।भगवान मेरी नैयाँ उस पार लगा देनाअब तक तो निभाया हैं आगे भी निभा देना।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks