बाबा ऐसी कृपा हो मेरा जीवन सफल हो तेरे चरणों में (Baba Esi Kripa Ho Jeevan Safal Ho Tere Charno Me Lyrics in Hindi) - New Shyam Bhajan Sanjeev Sharma - Bhaktilok
बाबा ऐसी कृपा हो मेरा जीवन सफल हो तेरे चरणों में (Baba Esi Kripa Ho Jeevan Safal Ho Tere Charno Me Lyrics in Hindi) -
बाबा ऐसी कृपा हो मेरा जीवन सफल हो
तेरे चरणों में बीते दिन ये रात
बनकर सेवक मैं तेरा करूँ निसदिन में सेवा
मेरी सिर पर सदा हो तेरा हाथ
ओ श्याम.......मेरे श्याम ..........
धुल तेरे चौखट की लेकर माथे तिलक लगाऊंगा
अंसुवन की धरा से बाबा तेरे चरण पखारूँ
रहूं मैं तेरा होके सारा सुध बुध मैं खोके
नाम तेरा पुकारूँ मेरे श्याम
बनकर सेवक मैं तेरा करूँ निसदिन में सेवा
मेरी सिर पर सदा हो तेरा हाथ
ओ श्याम.......मेरे श्याम ..........
मनमोहन मेरा श्याम सलोना निसदिन तुझको निहारूं
तेरी दया से ओ सांवरिया ऐसी कृपा मैं पाऊं
रहे जब तक ये प्राण करूँ तेरा ही ध्यान
तेरी सेवा में बीते दिन ये रात
बनकर सेवक मैं तेरा करूँ निसदिन में सेवा
मेरी सिर पर सदा हो तेरा हाथ
ओ श्याम.......मेरे श्याम ..........
भाव भजन ही पास है मेरे साथ जो मैं हूँ लाया
संजीव पुष्पों की वर्षा कर तुमको रिझाने आया
नाचूं तेरे भवन होके तुझमे मगन
सारा जीवन बिता दूँ तेरे नाम
बनकर सेवक मैं तेरा करूँ निसदिन में सेवा
मेरी सिर पर सदा हो तेरा हाथ
ओ श्याम.......मेरे श्याम ..........
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks