मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा भजन लिरिक्स (Murli Bajake Mohana Kyo Kar Liya Kinara Lyrics in Hindi) -
मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा।
अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा॥
ढूंढा गली गली में खोजा डगर डगर में।
मन में यही लगन है दर्शन मिले दुबारा॥
मुरली बजा के मोहना...
मधुबन तुम्ही बताओ मोहन कहाँ गया है।
कैसे झुलस गया है कोमल बदन तुम्हारा॥
मुरली बजा के मोहना...
यमुना तुम्हीं बताओ छलिया कहाँ गया है।
तूँ भी छलि गयी है कहती है नील धारा॥
मुरली बजा के मोहना...
दुनियां कहे दीवानी मुझे पागल कहे जमाना।
पर तुमको भूल जाना हमको नहीं गवांरा॥
मुरली बजा के मोहना...
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks