मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला भाला है भजन लिरिक्स (mera ek saathi hai bada hi bhola bhaala hai Lyrics in Hindi) -
मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला भाला है
मिले न उस जैसा वो जग से निराला है
जब जब दिल ये उदास होता है
मेरा मुरली वाला मेरे पास होता है
मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला भाला है
जब तक रहा अकेला बड़ा दुःख पाया मैं
जब जब दुःख ने गेरा तो घबराया मैं
ये सारी दुनिया में कन्हियाँ का सहारा है
मिले न उस जैसा वो जग से निराला है
जब जब दिल ये उदास होता है
मेरा मुरली वाला मेरे पास होता है
मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला भाला है
सब कुछ बदल गया है उसके आने से
हिमत आगि है उसके समझाने से
हसा मैं जब जब भी उसी ने तो निकाला है
जब जब दिल ये उदास होता है
मेरा मुरली वाला मेरे पास होता है
मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला भाला है
नई नई पहचान बदल गई रिश्ते में
वनवारी मेरा सौदा पट गया सस्ते में
गिरा मैं जब जब भी उसी ने तो समबाला है
जब जब दिल ये उदास होता है
मेरा मुरली वाला मेरे पास होता है
मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला भाला है
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks