जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है लिरिक्स (Jiske Hriday Me Ram Naam Band Hai Lyrics in Hindi) - Mukesh Kumar Ram Bhajan - Bhaktilok
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है लिरिक्स (Jiske Hriday Me Ram Naam Band Hai Lyrics in Hindi) -
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है
लेकर सिर्फ राम नाम का सहारा
इस दुनिया को करके किनारा
राम जी की रजा में जो रजामंद है
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है
बुरी संगत की रंगत से दूर रहे
निंदा चुगली कभी ना किसी की करे
जिसको सत्संग हर दम पसंद है
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है
जिसके ह्रदय में राम नाम बंद है
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks