जन्म जन्म का साथ है तुम्हारा हमारा लिरिक्स (Janam Janam Ka Sath Hai Tumhara Hamara Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan - Bhaktilok
जन्म जन्म का साथ है तुम्हारा हमारा लिरिक्स (Janam Janam Ka Sath Hai Tumhara Hamara Lyrics in Hindi) - Krishna Bhajan -
जन्म जन्म का साथ है तुम्हारा हमारा लिरिक्स (Janam Janam Ka Sath Hai Tumhara Hamara Lyrics in Hindi) -
जनम जनम का साथ है हमारा तुम्हारा तुम्हारा हमाराकरे गे सेवा हर जीवन में पकड़ो हाथ हमाराजब भी जनम मिलागा सेवा करे गे तेरीकरते है तुमसे वादा शरण रहे तेरीहर जीवन में बन कर साथी देना साथ हमाराजनम जनम का साथ है...दुनिया बनाने वाले ये सब तेरी मायासूरज चाँद सितारे सब कुछ तूने बनायाफस न जाऊ माया में आशीर्वाद तुम्हाराजनम जनम का साथ है...जब से होश सम्बला तब से हमने जानातेरी भगती ना मिले जीवन व्यर्थ गवानाबनवारी इंसान जगत में फिरता मारा माराजनम जनम का साथ है...जनम जनम का साथ है हमारा तुम्हारा तुम्हारा हमाराकरे गे सेवा हर जीवन में पकड़ो हाथ हमारा
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks