हार नहीं होगी मेरी हार नहीं होगी भजन लिरिक्स (Haar Nahi Hogi Meri Haar Nahi Hogi Lyrics in Hindi) - Radha Krishna Bhajan - Bhaktilok
हार नहीं होगी मेरी हार नहीं होगी भजन लिरिक्स (Haar Nahi Hogi Meri Haar Nahi Hogi Lyrics in Hindi) -
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगीपूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगीसांवरे जब तूं मेरे साथ हैसांवरे मेरे सर पे तेरा हाथ हैविस्वास नानी और द्रोपदी का रंग लायाबहना का भाई बन खुद सांवरा आयाइज़्ज़त ज़माने में शर्मशार नहीं होगीपूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगीसांवरे जब तूं मेरे साथ हैसांवरे मेरे सर पे तेरा हाथ हैमैं हार जाऊं ये कभी हो नहीं सकताबेटा अगर दुःख में पिता सो नहीं सकताबेटे की हार तुम्हें स्वीकार नहीं होगीपूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगीसांवरे जब तूं मेरे साथ हैसांवरे मेरे सर पे तेरा हाथ हैजो हार जाते हैं उनको जिताता हैराजू कहे बाबा किस्मत जगाता हैदुनियां में ऐसी तो सरकार नहीं होगीपूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगीसांवरे जब तूं मेरे साथ है
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks