देवो के देव महादेव लिरिक्स हिंदी (Devon Ke Dev Mahadev Lyrics in Hindi) - Mahadev Bhajan Mahashivratri - Bhaktilok
देवो के देव महादेव लिरिक्स हिंदी (Devon Ke Dev Mahadev Lyrics in Hindi) - Mahadev Bhajan Mahashivratri -
देवो के देव महादेव लिरिक्स हिंदी (Devon Ke Dev Mahadev Lyrics in Hindi) -
भोले तेरी नगरी में आकेसुकून मैं पाता हूँना लगती भूख-प्याससारे दुःख भूल जाता हूँतू ही जग दाता हैतू ही विश्व विधाता हैतू तीनो लोक का मालिकतू ही सबसे पहले आता हैजाना उस रास्ते पेजो तेरे दर पे जाएगादेवों के देव ओ महादेवतेरा नाम सदा लिया जाएगातुझसे ही सब आरंभ हुआतुझपे ही अंत हो जाएगादेवों के देव ओ महादेवतेरा नाम सदा लिया जाएगातुझसे ही सब आरंभ हुआतुझपे ही अंत हो जाएगाहो जय शिव-शंभु महादेवतेरा डमरू बजता जाएगाचाहे जितनी भी प्रलय आ जावैबस ओमकार रह जाएगाहो जय शिव-शंभु महादेवतेरा डमरू बजता जाएगाचाहे जितनी भी प्रलय आ जावैबस ओमकार रह जाएगादेवों के देव ओ महादेवतेरा नाम सदा लिया जाएगातुझसे ही सब आरंभ हुआतुझपे ही अंत हो जाएगादेवों के देव ओ महादेवतेरा नाम सदा लिया जाएगातुझसे ही सब आरंभ हुआतुझपे ही अंत हो जाएगाओ नाथों के नाथ, एक तू ही दीनानाथतू ही केदार, तू ही सोमनाथतू ही शिव-शंकर, तू ही शंभुनाथतू ही जटाधर और तू ही भूतनाथतू ही नागेश्वर, तू ही रामेश्वरतू ही अंबलेश्वर, तू ही विश्वेश्वरतू ही भीमेश्वर, तू ही ध्रुमेश्वरतू ही है हम सबका महाकालेश्वरओ कैलाश म राज करै, मेरे भोले बाबा जीतेरी जटा म गंगा वास करै, मेरे भोले बाबा जीओ कैलाश म राज करै, मेरे भोले बाबा जीतेरी जटा म गंगा वास करै, मेरे भोले बाबा जीदेवों के देव ओ महादेवतेरा नाम सदा लिया जाएगातुझसे ही सब आरंभ हुआतुझपे ही अंत हो जाएगादेवों के देव ओ महादेवतेरा नाम सदा लिया जाएगातुझसे ही सब आरंभ हुआतुझपे ही अंत हो जाएग
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks