प्रथम निमंत्रण आपकों गजानंद सरकार भजन लिरिक्स (Pratham Nimantran Aapko Gajanand Sarkar Lyrics in Hindi ) -
गणेश वंदना लिरिक्स तर्ज – जो मेरी रूह को चैन दे प्यार दे
प्रथम निमंत्रण आपको
गजानंद सरकार
मेरा कीर्तन सफल बना दो
कर लो विनती स्वीकार
प्रथम निमंत्रण आपको
गजानंद सरकार।।
सब देवों में सबसे पहले
होती तेरी ही पूजा
तीनों लोकों में नहीं देखा
देव नहीं तुमसा दूजा
बेगा बेगा आ जाओ
ओ मूषक के असवार
प्रथम निमंत्रण आपकों
गजानंद सरकार।।
सारे जग का तू है दाता (Saare Jag Ka Tu Hai Data Lyrics in Hindi) - Ganpati Bhajan Ganesha Song - Bhaktilok
हे गणेश तुम बिन कटेंगे न मेरे कलेश( Tum Bin Kate Na Mere Kalesh Lyrics in Hindi) - Savita Mishra Ganpati Bhajan - Bhaktilok
निर्बल को बल देने वाले
कोढ़िन को देते काया
यम कुबेर दिगपालों ने भी
भेद तुम्हारा ना पाया
तेरी तीन लोक में महिमा
गूंजे है जय जयकार
प्रथम निमंत्रण आपकों
गजानंद सरकार।।
रिद्धि और सिद्धि के दाता
आकर मान बढ़ा जाओ
प्रेम भाव से करे प्रार्थना
आकर भोग लगा जाओ
क्या सोच रहे मनमौजी
अब कैसा सोच विचार
प्रथम निमंत्रण आपकों
गजानंद सरकार।।
प्रथम निमंत्रण आपकों
गजानंद सरकार
मेरा कीर्तन सफल बना दो
कर लो विनती स्वीकार
प्रथम निमंत्रण आपकों
गजानंद सरकार।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks