पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे भजन लिरिक्स (Pakad Lo Hath Banwari Lyrics in Hindi) -
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ न बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जायेगी
तुम्हारे ही भरोसे पर जमाना छोड़ बैठे हैं
ज़माने की तरफ देखो हमे कैसे निभाओगे
पकड़ लो हाथ बनवारी...
पड़ी मझधार में नैया खिवैया कोई नहीं मेरा
खिवैया आप बन जाओ नहीं तो डूब जाएंगे
पकड़ लो हाथ बनवारी...
सांवली सूरत पे मोहन भजन लिरिक्स (Sanwali Surat pe dil Mohan Lyrics in Hindi ) - New Shyam Bhajan - Bhaktilok
मेरा कस के पकड़ लो हाथ लिरिक्स भजन ( Mera Kas Ke Pakad Lo Haath Lyrics in Hindi ) - Upasana Mehta Shyam Bhajan - Bhaktilok
लदी है पाप की गठरी वजन पापों का भारी है
यह गठरी आप संभालो तो बेडा पर हो जाए
पकड़ लो हाथ बनवारी...
लड़कपन की मोहब्बत है हमारी छूट जाएगी
लगी ना नग जड़ी चूड़ी जो इक दिन टूट जायगी
पकड़ लो हाथ बनवारी...
पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे
हमारा कुछ न बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जायेगी
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks