कब आएगा मेरा सांवरिया लिरिक्स भजन ( Kab Aayega Mera Sanwriya Lyrics in Hindi ) -
जाने कब आएगामुझे अपना बनाएगा
मेरे आँसु पूँछ कर मुझे गले लगाएगा
थक गए नैन मेरे रस्ता निहार के
प्यासी प्यासी अँखियो में सपने बहार के
जीवन बन जायेगा जब कान्हा आएगा
आंसू मेरे पूँछ कर.....
तुझसे उम्मीद मुझे तेरा ही सहारा हे
निर्बल गरीब हु में कोई ना हमारा हे
कब तक बहलाएगाकब तक तरसायेगा
आंसू मेरे पूँछ कर.....
बनो ना कठोर थोड़ी दया से काम लो
आकर के कन्हैया मेरे दामन को थाम लो
संजू गुण गायेगा सेवक बन जायेगा
आंसू मेरे पूँछ कर.....
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks