कोई प्यार से मेरे श्याम को सजादे लिरिक्स हिंदी ( Koi Pyaar Se Mere Shyam Ko Sajade Lyrics in Hindi ) -
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
गंगाजल से इन्हें नहलाओ
सारे जमाने का इत्र लगाओ
फिर रंग बसंती चोला इन्हें पहनाओ
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा।
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
सांवले से चेहरे पे चंदन लगा के
माथे पे रोली का टीका लगा के
जरा आईना मेरे श्याम को दिखा दे
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कानों में कुण्डल वैजंती माला
दूल्हा लगे है नन्द जी का लाला
हम भक्तों को बाराती बना ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
नजर लगे ना नून राई वारो मारवाल
सोनी को लागे है प्यारो
फिर प्रेम कर के प्रेम से रिझाले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
गजब हो जाएगा गजब हो जाएगा
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks