कान्हा तेरी गली से कृष्ण भजन लिरिक्स ( Kanha Teri Gali Se Lyrics in Hindi ) -
कान्हा तेरी गली से
उठकर ना जाऊँगा
जितनी भी जिंदगी है
जितनी भी जिंदगी है
मैं यही बिताऊंगा
कान्हां तेरी गली से
उठकर ना जाऊँगा……..
तेरे रंग में ना रंगेंगे
जब तक ये नैना कान्हा
मेरी आत्मा को तब तक
ना मिलेगा चैन कान्हा
ना मिलेगा चैन कान्हा
जब तक तुझे ना खुद मैं
माखन खिलाऊंगा
जितनी भी जिंदगी है
मैं यही बिताऊंगा
कान्हां तेरी गली से
उठकर ना जाऊँगा……..
वो नसीबो से ज़्यादा दे रहा है लिरिक्स ( Naseebo Se Zyaada De Raha Hai Lyrics in Hindi ) - Raj Pareek New Shyam Bhajan - Bhaktilok
हार नहीं होगी लिरिक्स हिंदी ( Haar Nahi Hogi Lyrics in Hindi ) - Shyam Bhajan Krishna Bhajan - Bhaktilok
जितनी बची है सांसे
इस तन में श्याम मेरे
सौगंध तेरी मैंने
लिख दी है नाम तेरे
लिख दी है नाम तेरे
तेरे नाम के सिवा ना
कुछ और गाऊंगा
जितनी भी जिंदगी है
मैं यही बिताऊंगा
कान्हां तेरी गली से
उठकर ना जाऊँगा……..
विश्वास मेरे दिल को
ये चमत्कार होगा
राधे का भी तेरे संग
मुझको दीदार होगा
मुझको दीदार होगा
रोऊँगा तुझसे मिलके
कभी मुस्कुराऊंगा
जितनी भी जिंदगी है
मैं यही बिताऊंगा
कान्हां तेरी गली से
उठकर ना जाऊँगा……..
कान्हा तेरी गली से
उठकर ना जाऊँगा
जितनी भी जिंदगी है
जितनी भी जिंदगी है
मैं यही बिताऊंगा
कान्हां तेरी गली से
उठकर ना जाऊँगा……..
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks