भारतमाता की आरती लिरिक्स हिंदी (BHARATMATA KI AARATI Lyrics in Hindi) - Geet Ganga Mata Aarti -
भारतमाता की आरती लिरिक्स हिंदी (BHARATMATA KI AARATI Lyrics in Hindi) -
ॐ जय भारत माता, मैयाँ जय भारत माता।
जो जन तुजको ध्याता, सुख सम्पद पाता।।
ॐ जय भारत माता ।।धृ।।
ऋशि - मुनियों ने तेरी, महिमा हैं गायी ।
ऋिद्धि सिद्धि वरदायक, प्रभुता प्रकटायी ।।
ॐ जय भारत माता ।।धृ।।
हरि हर ब्रह्या तेरे, आंगन में प्रकटे ।
असुरों को संहारा, सब के कष्ट मिटे ।।
ॐ जय भारत माता ।।धृ।।
यवन हुण शक आये, सबको समा लिया ।
आक्रामक रिपुओं को, तूने नष्ट किया
ॐ जय भारत माता ।।धृ।।
हिंदू जाति सब मिलकर, यह संकल्प करें ।
भक्तिभाव हो मन में, प्रेम प्रवाह बहे ।।
ॐ जय भारत माता ।।धृ।।
सच्चे मनसे माँ का, जो गुणगान करे ।
मनवांछित फल पावे, जीवन सफल करे ।।
ॐ जय भारत माता ।।धृ।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks