बाबा लखदातारी लिरिक्स ( Baba Lakhdatari Lyrics in Hindi ) - Khatu Shyam Bhajan Harsh Sharma - Bhaktilok
बाबा लखदातारी लिरिक्स हिंदी -
अभिमान हमारा है
कलयुग अवतारी बाबा श्याम हमारा है
बाबा लखदातारी है
खाटू वाला श्याम धनी पहचान हमारी है
जीवन में मस्ती है
बाबा की कृपा मेरी क्या हस्ती है
दिल का अरमान हो तुम
सच मानो मेरे लिए मेरा सारा जहां हो तुम
श्याम उसको जीताता है
दुनिया से हार के जो इसके दर आता है
बाबा मेरी हिम्मत है
मिट्टी खाटू की मेरे लिए जन्नत है
सबका रखवाला है
प्रेमियों के साथ खड़ा मेरा खाटूवाला है
हम श्याम दीवाने हैं
सेठ सांवरिया के गाते तराने हैं
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks