कान्हा तेरी मेरी कट्टी हो जाएगी लिरिक्स ( Kanha Teri Meri Katti Ho Jayegi Lyrics in Hindi ) -
सुन ले ओ राधा भोली जो मोंसे ना खेली होली
तो तेरी मेरी कट्टी है जायेगी तेरी मेरी कट्टी है जायेगी
जो खेलोगे कान्हा होली जो मोंसे करोगी ठिठोली
जो खेलोगे कान्हा होली जो मोंसे करोगी ठिठोली
तो तेरी मेरी कट्टी है जायेगी तोसे लड़ाई मेरी है जायेगी
राधा तेरा रूप निरालो है कब रीझे मुरली वालो है
क्यों मोपे रंग तूने डारो है तू नटखट गोकुल वालो है
राधा तेरा रूप निरालो है कब रीझे मुरली वालो है
क्यों मोपे रंग तूने डारो है तू नटखट गोकुल वालो है
मैं ल्यायों रंग और रोली जो मोंसे ना खेली होली
तो तेरी मेरी कट्टी है जायेगीतो तेरी मेरी कट्टी है जायेगी
तू चंचल श्याम बिहारी है तोसे सखियाँ मेरी हारी है
ब्रज की होरी बड़ी न्यारी है क्यों रूठे राधे प्यारी है
तू चंचल श्याम बिहारी है तोसे सखियाँ मेरी हारी है
ब्रज की होरी बड़ी न्यारी है क्यों रूठे राधे प्यारी है
क्यों बोल के मीठी बोली जो मोंसे करोगी ठिठोली
क्यों बोल के मीठी बोली जो मोंसे करोगी ठिठोली
तो तेरी मेरी कट्टी है जायेगीतो तेरी मेरी कट्टी है जायेगी
तेरी जादू भरी नजरियाँ है दीवाना श्याम साँवरियाँ
क्यों घेरे श्याम डगरियाँ में लग जाए दाग चुनरियाँ में
तेरी जादू भरी नजरियाँ है दीवाना श्याम साँवरियाँ
क्यों घेरे श्याम डगरियाँ में लग जाए दाग चुनरियाँ में
हँसे ग्वालों की ये टोली मोंसे करोगी ठिठोली
तो तेरी मेरी कट्टी है जायेगीतो तेरी मेरी कट्टी है जायेगी
सुन ले ओ राधा भोली जो मोंसे ना खेली होली
तो तेरी मेरी कट्टी है जायेगी तेरी मेरी कट्टी है जायेगी
जो खेलोगे कान्हा होली जो मोंसे करोगी ठिठोली
जो खेलोगे कान्हा होली जो मोंसे करोगी ठिठोली
तो तेरी मेरी कट्टी है जायेगी तोसे लड़ाई मेरी है जायेगी
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks