तूने जो कमाया है दूसरा ही खायेगा लिरिक्स भजन (Tune Jo Kamaya Hai Dusra Hi Khayega Lyrics in Hindi) -
तूने जो कमाया है
वो दूसरा ही खाएगा
खाली हाथ आया है
खाली हाथ जाएगा
खाली हाथ आया है
खाली हाथ जाएगा।।
जब तलक ये सांसे है
तब तलक ये रिश्ते है
जब तलक ये सांसे है
तब तलक ये रिश्ते है
साँस रुक जाएगी
रिश्ता छूट जाएगा
खाली हाथ आया है
खाली हाथ जाएगा।।
तूने सबके जख्मो पर
रखा हर समय मरहम
तूने सबके जख्मो पर
रखा हर समय मरहम
बाद मरने के तुझको
कोई रख ना पाएगा
खाली हाथ आया है
खाली हाथ जाएगा।।
तूने जो कमाया है
वो दूसरा ही खाएगा
खाली हाथ आया है
खाली हाथ जाएगा
खाली हाथ आया है
खाली हाथ जाएगा।।
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks