सावन की रुत है आजा मां लिरिक्स (Sawan Ki Rut Hai Aaja Maa Lyrics in Hindi) - Devi Bhajan - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind


सावन की रुत है आजा मां लिरिक्स  (Sawan Ki Rut Hai Aaja Maa Lyrics in Hindi) - Devi Bhajan - 

( सावन की रुत है आजा मां लिरिक्स हिंदी ) -

हम झूला तुझे झुलायेंगे

फूलो से सजायेंगे तुझको

मेहंदी हाथों में लगाएंगे

फूलो से सजायेंगे तुझको

मेहंदी हाथों में लगाएंगे ।


सावन की रुत है आजा मां

हम झूला तुझे झुलायेंगे

फूलो से सजायेंगे तुझको

मेहंदी हाथों में लगाएंगे

फूलो से सजायेंगे तुझको

मेहंदी हाथों में लगाएंगे ।


कोई भेट करेगा चुनरी

कोई पहनायेगा चूड़ी

माथे पे लगाएगा माँ

कोई भक्त तिलक सिंदूरी ।


कोई लिए खड़ा है पायल

लाया है कोई कंगना

जिन राहो से आएंगे

माँ तू भक्तो के अंगना

हम पलके वहाँ बिछाएंगे ।


सावन की रुत है आजा मां

हम झूला तुझे झुलायेंगे

फूलो से सजायेंगे तुझको

मेहंदी हाथों में लगाएंगे

फूलो से सजायेंगे तुझको

मेहंदी हाथों में लगाएंगे ।


माँ अम्बुआ की डाली पे

झूला भक्तो ने सजाया

चन्दन की बिछाई चौंकी

श्रदा से तुझे भुलाया ।


अब छोड़ ये आँख मिचोली

आजा ओ मैया भोली

हम तरस रहे है कब से

सुनने को तेरी बोली

कब दर्शन तेरा पाएंगे ।


सावन की रुत है आजा मां

हम झूला तुझे झुलायेंगे

फूलो से सजायेंगे तुझको

मेहंदी हाथों में लगाएंगे

फूलो से सजायेंगे तुझको

मेहंदी हाथों में लगाएंगे ।


सावन की रुत है आजा मां

हम झूला तुझे झुलायेंगे

फूलो से सजायेंगे तुझको

मेहंदी हाथों में लगाएंगे ।


लाखो है रूप माँ तेरे

चाहे जिस रूप में आजा

नैनो की प्यास भुझा जा

बस एक झलक दिखला जा ।


झूले पे तुझे बिठा के

तुझे दिल का हाल सुना के

फिर मेवे और मिश्री का

तुझे प्रेम से भोग लगा के

तेरे भवन पे छोड़ के आएंगे ।


सावन की रुत है आजा मां

हम झूला तुझे झुलायेंगे

फूलो से सजायेंगे तुझको

मेहंदी हाथों में लगाएंगे

फूलो से सजायेंगे तुझको

मेहंदी हाथों में लगाएंगे ।


सावन की रुत है आजा मां

हम झूला तुझे झुलायेंगे

फूलो से सजायेंगे तुझको

मेहंदी हाथों में लगाएंगे

फूलो से सजायेंगे तुझको

मेहंदी हाथों में लगाएंगे ।


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !