श्रृंगार : सांवले सलोने तेरे नैन कजरारे (Saanwale Salone Tere Nain Kajrare Lyrics in Hindi) -Shyam Sharma -
( श्रृंगार : सांवले सलोने तेरे नैन कजरारे लिरिक्स ) -
सँवारे सलोने तेरे नैन कजरारे
इन में ना जाने कही खो गया है मेरा दिल
इनमे ना जाने कही खो गया है मेरा दिल
इनमे ना जाने कही खो गया है मेरा दिल
मोर मुकट माथे पर जैसे चमके चाँद सितारे
जब से निहारा तेरा हो गया है मेरा दिल
मुख पे चन्दन महक रहा है
अधर पे मुरली सोहे
रूप तुम्हारा ओ सांवरिया भक्तो का मन मोहे
मोर छड़ी हाथो में तुमने सबके काज सवारे
नजर ना लगे बाबा गाल पे लगा दो काला तिल
सँवारे सलोने तेरे नैन कजरारे.....
किस बगिया से फूल मंगवाए सब के मन को भाये
कजरो पर है इतर छिड़का मंदिर को महकाये
चवर धुलाये सेवा प्यारे सूंदर लगे नजारे
तेरा प्यार पा कर लगदा मिल गई मुझे मंजिल
सँवारे सलोने तेरे नैन कजरारे...
माथे ऊपर छतर छाया कान में कुण्डल साजे
श्याम नाम का डंका गूंजे घर घर श्याम विराजे
नाम रटे अविनाश तुम्हारा जब तक चले ये सांसे
सोनी जब शरण में आया मिल ही गया साहिल
सँवारे सलोने तेरे नैन कजरारे
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks