न्याय श्याम का लिरिक्स भजन ( Nyay Shyam KaLyrics in Hindi ) -
जिस दिन खाटूवाला खामोशी ये तोड़ेगा
रखना ये याद हमें कहीं का नहीं छोड़ेगा
बस प्यार ही देखा है नाराज़ी नहीं देखी
देखें ना बाण कभी बस मोरछड़ी देखी
बस मोरछड़ी देखी............
क्या होगा गर हमसे बाबा मुख मोड़ेगा
रखना ये याद हमें कहीं का नहीं छोड़ेगा
जो श्याम से पाया है गर लेने पे आएगा
उड़ते हैं जो हम ऊँचा धरती पे गिरायेगा
जिन हाथ से पाप किये
वही हाथ तू जोड़ेगा .............
रखना ये याद हमें कहीं का नहीं छोड़ेगा
थोड़ा सा पाते ही तुझमे ये गुमां आया
जहाँ तू है आज खड़ा तुझे श्याम वहां लाया
तेरे कर्मो का मटका एक रोज़ वो फोड़ेगा
एक रोज़ वो फोड़ेगा ............
रखना ये याद हमें कहीं का नहीं छोड़ेगा
उसने ही बनाया ही और वो ही मिटाएगा
औकात सचिन क्या है पल में दिखलायेगा
पल में दिखलायेगा ............
फिरता मारा मारा हर और तू दौड़ेगा
रखना ये याद हमें कहीं का नहीं छोड़ेगा
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks