( Lagan Tumse Laga Baithe Lyrics Hindi ) -
लगन तुमसे लगा बैठे
जो होगा देखा जाएगा।
तुम्हें अपने बना बैठे
जो होगा देखा जाएगा॥
कभी दुनिया से डरते थे
के छुप छुप याद करते थे।
लो अब परदा उठा बैठे
जो होगा देखा जाएगा॥
॥ लगन तुमसे लगा बैठे...॥
कभी यह ख्याल था दुनिया,
हमें बदनाम कर देगी।
शर्म अब बेच खा बैठे
जो होगा देखा जाएगा॥
॥ लगन तुमसे लगा बैठे...॥
दीवाने बन गए तेरे
तो फिर दुनिया से क्या मतलब।
तेरी चरणों में आ बैठे
जो होगा देखा जाएगा॥
॥ लगन तुमसे लगा बैठे...॥
लगन तुमसे लगा बैठे
जो होगा देखा जाएगा।
तुम्हें अपने बना बैठे
जो होगा देखा जाएगा॥
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks