पलकों का घर तैयार साँवरे लिरिक्स भजन ( Palkon Ka Ghar Tayyar Saware Lyrics in Hindi ) -
पलकों का घर तैयार सांवरे
पलको का घर तैयार सांवरे
मेरी अँखियाँ करे इंतजार सांवरे
मेरी अँखियाँ करे इंतजार सांवरे
पलकों का घर तैयार साँवरे।
आँखों के असुवन जल से
तेरे चरण पखारूंगा मैं
पलको की कंघी से तेरे
बाल सवारूँगा मैं
मौका सेवा का दे एक बार सांवरे
मौका सेवा का दे एक बार सांवरे
पलको का घर तैयार सांवरे
पलकों का घर तैयार साँवरे।
पुतली के दरवाजे ऊपर
पलको का है पहरा
प्रेम है ये निस्वार्थ हमारा
सागर सा है गहरा
हम तेरे हुए तलबगार सांवरे
हम तेरे हुए तलबगार सांवरे
पलको का घर तैयार सांवरे
पलकों का घर तैयार साँवरे।
बड़े भाव से बड़े चाव से
तेरा लाढ़ करेंगे
जहाँ रखोगे कदम कन्हैया
वही पे हाथ रखेंगे
ख्वाहिश पूरी करो एक बार सांवरे
ख्वाहिश पूरी करो एक बार सांवरे
पलको का घर तैयार सांवरे
पलकों का घर तैयार साँवरे।
महलों जैसे ठाठ नहीं
घर देखने तो आओ
रहना ना चाहो कम से कम
आजमाने तो आओ
मोहित दिल से करे मनुहार सांवरे
मोहित दिल से करे मनुहार सांवरे
पलको का घर तैयार सांवरे
पलकों का घर तैयार साँवरे।
पलकों का घर तैयार सांवरे
पलको का घर तैयार सांवरे
मेरी अँखियाँ करे इंतजार सांवरे
मेरी अँखियाँ करे इंतजार सांवरे
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks