सांवरे का जादू चल गया रे कृष्णा भजन लिरिक्स ( Sanware Ka Jadu Chal Gaya Re Lyrics in hindi ) -
चल गया चल गया रे
संवारे का जादू चल गया रे
मुरली वाले का जादू चल गया
सुन के चर्चा साँवरिया की
मैं भी दर पे आया था
मान ही मान में अपने दिल की
मोहन को बतलाया था
बिन बोले सब समझ गया
काम हमारा कर गया रे
चल गया चल गया रे
संवारे का जादू चल गया रे
मुरली वाले का जादू चल गया रे
अब तो ऐसा हाल है यारो
हो गये हम साँवरिया के
कान्हा का भी दिल नही लगता
बिन अपने दीवानो के
अलग कोई अब करना सके
बंधन ऐसा बाँध गया रे
चल गया चल गया रे
संवारे का जादू चल गया रे
मुरली वाले का जादू चल गया रे
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks