जयकारा शेरांवाली दा (Jaikara Sheranwali Da Lyrics in Hindi) - Punjabi Devi Bhajan PARVEZ PEJI -
जयकारा शेरांवाली दा (Jaikara Sheranwali Da Lyrics in Hindi) -
जयकारा शेरावाली दा लिरिक्स
मैया तेरे प्यार में तेरे इंतज़ार में
ऐसा मेरा हाल कर दिया
जहाँ जहाँ जाऊं जाके सर को झुकाऊं
बस गूंजे सुबह शाम
जय जयकारा मैया जी तेरा जय जयकारा
तूने तो मैया बुलाया नहीं
फिर ये ना कहना के मैं आया नहीं
आऊं तो आऊं कैसे बता
तेरा बुलावा आया नहीं
तेरे दर जाऊं तो मैं तुझको सुनाऊँ
मैया तेरे पावन धाम का
जय जयकारा मैया जी तेरा जय जयकारा
मैया ज़रा सुनले अर्ज़ी मेरी
माने या ना माने मर्ज़ी तेरी
अपने चरण की धूल बना ले
बगिया का अपने फूल बना ले
गुण गुण गाऊंमैं तो ये ही धुन गाऊं
लेके इकतारा तेरे नाम का
जय जयकारा मैया जी तेरा जय जयकारा
Punjabi Devi Bhajan: जयकारा शेरांवाली दा (Jaikara Sheranwali Da Lyrics in Hindi)
Singer: Parvez Peji
Music Director: Saleem-parvez
Lyricists: Ustad Pooran Shah Koti, Balbir Nirdosh
Album: Jaikara Sheranwali Da
Music Label: T-Series
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks