मेरे घर में पधारो आज लक्ष्मी मईया जी (Ghar Mai Padharo Laxmi Maiya) - Diwali Song - Bhaktilok
शुभ दीपावली श्लोक
माँ लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. इस सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु की पत्नी है. लोग इनकी पूजा-अराधना करते है ताकि उनके जीवन धन, सम्पदा, सुख, शांति और समृद्धि आयें. दीपावली के पावन पर्व पर माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है ताकि उनकी कृपा सदा बनी रहे.
दिवाली में कुछ लोग माँ लक्ष्मी की मूर्ति खरीदकर उनकी पूजा-आराधना करते है. कुछ लोग फोटो खरीद कर उसकी पूजा करते है. बाजार में माँ लक्ष्मी के स्टीकर मिलते है जिन्हें बहुत लोग खरीदकर अपने घर के दरवाजे, तिजोरी के पास, देव घर आदि में लगाते है.
परिश्रम से कमाया धन फलित होता है. चोरी और बेईमानी का धन भविष्य में कष्ट देता है. ज्ञान के अभाव में पुरखों द्वारा प्राप्त धन मनुष्य को अहंकारी, बिलासी और दुर्व्यसनी बना देता है. ज्ञान प्राप्ति के बाद ही धन अर्जन करना चाहिए. धन का उपयोग दान के लिए जरूर करें.
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks