पूरे हो जायेंगे (Poore Ho Jayenge Lyrics in Hindi) - Ganesh Bhajan - Bhaktilok
पूरे हो जायेंगे (Poore Ho Jayenge Lyrics in Hindi) -
पूरे हो जायेंगेसब तेरे बिगड़े कामपूरे हो जायेंगेसब तेरे बिगड़े कामकर ले कर ले सुमिरण कर लेश्री गणेश का नामपूरे हो जायेंगेसब तेरे बिगड़े कामएकदन्त और चार भुजाएं माथे पर सिंदूरएकदन्त और चार भुजाएंमाथे पर सिंदूरअंग अंग की अपनी महिमाअपना रंग और नूरचंदा सूरज झुक कर इसकोचंदा सूरज झुक कर इसकोकरते हैं प्रणामतू जप श्री गणेश का नामपूरे हो जाएंगे सब तेरे बिगड़े कामकर ले कर ले सुमिरण कर ले श्री गणेश का नामपूरे हो जायेंगेसब तेरे बिगड़े कामतीन भुवन में राज्य करेऔर चौदह लोक फिरेतीन भुवन में राज्य करें और चौदह लोक फिरेप्रातः काल जो उठकर इसकामन में ध्यान धरेपा लेगा अपने जीवन कापा लेगा अपने जीवन काहर सुख हर आरामतू जप श्री गणेश का नामपूरे हो जायेंगेसब तेरे बिगड़े कामकर ले कर ले सुमिरण कर ले श्री गणेश का नामपूरे हो जायेंगेसब तेरे बिगड़े कामऊंच नीच का भेद न जानेये है सबके साथऊंच नीच का भेद न जाने ये है सबके साथभक्तों की पहचान है इसकोसमझे उनकी बातशरण में इसकी जो आ जायेशरण में इसकी जो आ जायेकभी न हो न कामतू जप श्री गणेश का नामपूरे हो जायेंगेसब तेरे बिगड़े कामपूरे हो जायेंगेसब तेरे बिगड़े कामकर ले कर ले सुमिरण कर ले श्री गणेश का नामपूरे हो जायेंगेसब तेरे बिगड़े काम
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks