जय बजरंग बाला भजन लिरिक्स (Jai Bajrang Bala Lyrics in Hindi) - Shri Hanuman Bhajan Sanjeev Darshan - Bhaktilok
जय बजरंग बाला भजन लिरिक्स (Jai Bajrang Bala Lyrics in Hindi) - Shri Hanuman Bhajan Sanjeev Darshan -
जय बजरंग बाला (Jai Bajrang Bala Lyrics in Hindi) -
जय बजरंग बलअंजनी के लालाअजब तेरी महिमा हैकोई समझौता ना कोई जानाजय बजरंग बलअंजनी के लालाअजब तेरी महिमा हैकोई समझौता ना कोई जानाबुलाये भक्त तेराओह पवन पुत्र तू आजथाम ले हाथ मेराभक्ति का मान बड़ा जातुझे बटलौंगी मैंसब दुख अपने मन केतार दे भव सागर सेकश्त मीता जीवन केएक तेरे दर्शन करने सेमाइट सब संकट जीवन सेभजले हनुमान को मन सेराम मिल जयेगाभाव से तार जाएगादरस जब पायेगाकश्त मित जयेगाजय बजरंग बलअंजनी के लालाअजब तेरी महिमा हैकोई समझौता ना कोई जानाराम रास पीना पीना पीना हर डैम पीनाराम के चरणों में ही तेरा मरना जीनातेरी सूरत बजरंगी मान में बस लूंगीतेरे चरणों में अर्पण जीवन मैं कर दूंगाबाला बाला मैं रट लूंगामैं तेरी भक्ति कर लूंगातेरे चरणों में रह लूंगातू ही मेरा जीवन हैतू ही मेरी धड़कन हैतू तो मतवाला हैसबका रखवाला हैजय बजरंग बलअंजनी के लालाअजब तेरी महिमा हैकोई समझौता ना कोई जानाअजब तेरी महिमा हैकोई समझौता ना कोई जानाअजब तेरी महिमा हैकोई समझौता ना कोई जाना
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks