बड़ी दूर से आई हूँ (Badi Door Se Aai Hun Lyrics in Hindi) - Matarani Bhajan Pallavi Munmun tiwari - Bhaktilok
तेरी रेहमत और करम से तक़दीर मेरी बन गयी
माँ से नज़रें क्या मिली हर बात मेरी बन गई
थी नहीं आशा कोई
तेरे चरणों पर मुझे जन्नत ये सारी मिल गई
शेरावालिये ......... शेरावालिये.............
मेरी मैया मेरी माँ...........
तेरी रेहमत और करम तक़दीर मैं बन गयी
माँ से नज़रें क्या मिली किस्मत संवर सी ही गई
शेरावालिये .........
बड़ी दूर से आई हूँ माँ तेरे द्वारे खड़ी
ओ माता रानी तेरे द्वारे खड़ी
किस से कहूं अपना दुखड़ा कोई सुनता नहीं
मेरे अपने भी हो गए पराये दिल की धड़कन बढ़ी
ओ माता रानी तेरे द्वारे खड़ी
शेरावालिये ...............
मैं खड़ी हूँ कठिन मोड़ पर माँ है सहारा नहीं
माँ भरोसा मुझे एक है तेरा चरणों के आगे पड़ी
ओ माता रानी तेरे द्वारे खड़ी
शेरावालिये ...............
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks