अंबे तू है जगदम्बे काली (Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Lyrics in Hindi) - Ambe Maa Aarti Durga Aarti -
( अंबे तू है जगदम्बे काली Lyrics in Hindi ) -
अम्बे तू है जगदम्बे कली
जय दुर्ग खप्पर वली
तेरे ही गुण गए भारती
ओ मैया हम सब उतरे तेरी आरती
तेरे जगत के भक्त जन पर भीड पड़ी है भारी मां
दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सावरी
सो सो सिंघों से तू बाल शाली
आस्था भुजाओ वाली, दुश्मनों को पल में संघरती
ओ मैया हम सब उतरे तेरी आरती
माँ बेटे का है ईश जग में बड़ा ही निर्मल नाटक
पूत कपूत सुने है पर न माता सुनी कुमाता
सब पर करुणा दर्शन वाली, अमृत बरसाने वाली
दुखियों के दुखदे निवर्ति
ओ मैया हम सब उतरे तेरी आरती
नहीं मांगते धन और दौलत न चांदी ना सोना मां
हम तो मांगे मां तेरे मन में एक छोटा सा कोने
सब की बड़ी बनाने वाली, लाज बचने वाली
सतियो के सत को संवर्ति
ओ मैया हम सब उतरे तेरी आरती
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks