आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार (Aaya Hooon Bhole Mai Tere Dwar Lyrics in Hindi) - शिव भजन रामकुमार लक्खा - Bhaktilok
आया हूँ भोले मैं तेरे द्वार (Aaya Hooon Bhole Mai Tere Dwar Lyrics in Hindi) -
आया हूं भोले मैं तेरे द्वार
मुझको भी कर दे भव से तू पार
तू तो बड़ा दानी है मेरे भोले शिवा
जग का अंतर्यामी है मेरे भोले शिवा
आया हूं भोले मैं तेरे द्वार
सुन अरज यह मेरी शिव शंकर मेरे त्रिपुरारी
भक्ति भर दे मुझ में झुके चरणों में यह दुनिया सारी
चरणों की धूल हूं मैं
तू ही मेरा स्वामी है मेरे भोले शिवा
जग का अंतर्यामी है मेरे भोले शिवा
आया हूं भोले मैं तेरे द्वार
प्राणों का पपीहा बस शिवजी का नाम पुकारे
करना सारा जीवन बाबा चरणों में Arpan तुम्हारे
मुझ पर भी कर दे दया
सबकी तू माने हैं मेरे भोले शिवा
जग का अंतर्यामी है मेरे भोले शिवा
आया हूं भोले मैं तेरे द्वार
खाली झोली लेकर भोले मैं तेरे द्वारे पर आया
बाबा मुझ पर कर दे दोनों हाथों से कृपा की छाया
महिमा तेरी शिव शंभू
जग ने बखानी है मेरे भोले शिवा
जग का अंतर्यामी है मेरे भोले शिवा
आया हूं भोले मैं तेरे द्वार
तू तो बड़ा दानी है मेरे भोले शिवा...
जग का अंतर्यामी है मेरे भोले शिवा...
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks