श्री सूर्य देव - ऊँ जय सूर्य भगवान (Shri Surya Dev Om Jai Surya Bhagwan Lyrics in Hindi) - Bhaktilok

Deepak Kumar Bind

श्री सूर्य देव - ऊँ जय सूर्य भगवान (Shri Surya Dev Om Jai Surya Bhagwan Lyrics in Hindi) - Bhaktilok

श्री सूर्य देव - ऊँ जय सूर्य भगवान (Shri Surya Dev Om Jai Surya Bhagwan Lyrics in Hindi) - Bhaktilok

श्री सूर्य देव - ऊँ जय सूर्य भगवान (Shri Surya Dev Om Jai Surya Bhagwan Lyrics in Hindi) -  


ऊँ जय सूर्य भगवान

जय हो दिनकर भगवान ।

जगत् के नेत्र स्वरूपा

तुम हो त्रिगुण स्वरूपा ।

धरत सब ही तव ध्यान

ऊँ जय सूर्य भगवान ॥

॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥

सारथी अरूण हैं प्रभु तुम

श्वेत कमलधारी ।

तुम चार भुजाधारी ॥

अश्व हैं सात तुम्हारे

कोटी किरण पसारे ।

तुम हो देव महान ॥

॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥


ऊषाकाल में जब तुम

उदयाचल आते ।

सब तब दर्शन पाते ॥

फैलाते उजियारा

जागता तब जग सारा ।

करे सब तब गुणगान ॥

॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥


संध्या में भुवनेश्वर

अस्ताचल जाते ।

गोधन तब घर आते॥

गोधुली बेला में

हर घर हर आंगन में ।

हो तव महिमा गान ॥

॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥


देव दनुज नर नारी

ऋषि मुनिवर भजते ।

आदित्य हृदय जपते ॥

स्त्रोत ये मंगलकारी

इसकी है रचना न्यारी ।

दे नव जीवनदान ॥

॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥


तुम हो त्रिकाल रचियता

तुम जग के आधार ।

महिमा तब अपरम्पार ॥

प्राणों का सिंचन करके

भक्तों को अपने देते ।

बल बृद्धि और ज्ञान ॥

॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥


भूचर जल चर खेचर

सब के हो प्राण तुम्हीं ।

सब जीवों के प्राण तुम्हीं ॥

वेद पुराण बखाने

धर्म सभी तुम्हें माने ।

तुम ही सर्व शक्तिमान ॥

॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥


पूजन करती दिशाएं

पूजे दश दिक्पाल ।

तुम भुवनों के प्रतिपाल ॥

ऋतुएं तुम्हारी दासी

तुम शाश्वत अविनाशी ।

शुभकारी अंशुमान ॥

॥ ऊँ जय सूर्य भगवान..॥


ऊँ जय सूर्य भगवान

जय हो दिनकर भगवान ।

जगत के नेत्र रूवरूपा

तुम हो त्रिगुण स्वरूपा ॥

धरत सब ही तव ध्यान

ऊँ जय सूर्य भगवान ॥



Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !