मेरे लखदातार

Suraj

मेरे लखदातार


मेरे लखदातार | Mere Lakhdatar Lyrics in Hindi  | बाबा श्याम से दूरी का एहसास | Shivam Ladla Shyam bhajan - 

Song: Mere Lakhdatar Lyrics in Hindi
Singer: Shvam Ladla - 983760553 
Music: Mangal, Ratnesh 
Lyricist: Deval Kher 
Shoot & Editing: Mangal Swar 
Creations - 9897529040 
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan) 
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur 
Label: Yuki 


मेरे लखदातार ( Mere Lakhdatar Lyrics in Hindi) - 


ये दूरी ये जुदाई मुझे ना रास आई 
तेरे बिना ये संसार सुनले मेरे लखदातार 
लगे जैसे हो गहरी खाई 
ये दूरी ये जुदाई मुझे ना रास आई 

जिस और जहाँ भी मैं देखूं
धोखा और झूठ नज़र आये
मोहमाया और रिश्ते नाते
सब छल से मिले बशर आये 
इनसे होके मैं लाचार आया तेरे दरबार 
झूठी प्रीत ना मुझको भायी
ये दूरी ये जुदाई मुझे ना रास आई 

ये दुनिया पागलखाना है तेरा दर ही मेरा ठिकाना है 
तेरे नाम की मस्ती का प्यासा तेरा दर मेरा मैखाना है 
चढ़ा जबसे खुमार रटूं ये ही बार बार 
हैं प्यार की ये गहराई 
ये दूरी ये जुदाई मुझे ना रास आई 

धीरज तेरे दर से मिला मुझको दीवाना तेरा मैं बन बैठा 
बन कर के लहू मेरी नस नस में तेरे प्यार का सागर उमड़ बैठा 
मुझपे तेरा है अधिकार मेरे खाटू के सर्कार 
अब सुनले मेरी दुहाई 
ये दूरी ये जुदाई मुझे ना रास आई


Post a Comment

0Comments

If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !