मेरे लखदातार
मेरे लखदातार | Mere Lakhdatar Lyrics in Hindi | बाबा श्याम से दूरी का एहसास | Shivam Ladla Shyam bhajan -
Song: Mere Lakhdatar Lyrics in HindiSinger: Shvam Ladla - 983760553Music: Mangal, RatneshLyricist: Deval KherShoot & Editing: Mangal SwarCreations - 9897529040Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)Producers: Amresh Bahadur, Ramit MathurLabel: Yuki
मेरे लखदातार ( Mere Lakhdatar Lyrics in Hindi) -
ये दूरी ये जुदाई मुझे ना रास आईतेरे बिना ये संसार सुनले मेरे लखदातारलगे जैसे हो गहरी खाईये दूरी ये जुदाई मुझे ना रास आईजिस और जहाँ भी मैं देखूंधोखा और झूठ नज़र आयेमोहमाया और रिश्ते नातेसब छल से मिले बशर आयेइनसे होके मैं लाचार आया तेरे दरबारझूठी प्रीत ना मुझको भायीये दूरी ये जुदाई मुझे ना रास आईये दुनिया पागलखाना है तेरा दर ही मेरा ठिकाना हैतेरे नाम की मस्ती का प्यासा तेरा दर मेरा मैखाना हैचढ़ा जबसे खुमार रटूं ये ही बार बारहैं प्यार की ये गहराईये दूरी ये जुदाई मुझे ना रास आईधीरज तेरे दर से मिला मुझको दीवाना तेरा मैं बन बैठाबन कर के लहू मेरी नस नस में तेरे प्यार का सागर उमड़ बैठामुझपे तेरा है अधिकार मेरे खाटू के सर्कारअब सुनले मेरी दुहाईये दूरी ये जुदाई मुझे ना रास आई
If you liked this post please do not forget to leave a comment. Thanks